/anm-hindi/media/media_files/2025/06/08/GCp7Nbo3ocmMpHJOPU7U.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के बरेली में विशेष समुदाय के युवाओं ने हैदरी दल नाम से संगठन बनाकर पार्क में दूसरे समुदाय के युवकों संग आई युवतियों से अभद्रता शुरू कर दी थी। जानकारी के मुताबिक, इसकी रील वायरल होने के बाद एक्स पर शिकायत हुई तो कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही गांधी उद्यान में रील बनाकर ऊधम करने वालों पर भी पुलिस निगरानी बढ़ाएगी।
दो दिन से कथित हैदरी दल के लोग अपने समुदाय की लड़कियों से पूछताछ कर आईडी मांगते नजर आ रहे थे। ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिये शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बरेली - हैदरी दल नाम के संगठन का उत्पात
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 8, 2025
➡गांधी उद्यान में घूम रही युवतियों के बनाए वीडियो
➡गैर मुस्लिम के साथ घूम रही युवतियों के बनाए वीडियो
➡नाम पूछकर बनाए युवतियों के वीडियो
➡युवती के विरोध करने पर किया अपमानित
➡लोगों की हैदरी दल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
➡कोतवाली थाना… pic.twitter.com/9AqvAFdYnp
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)