/anm-hindi/media/media_files/2025/06/19/viral-video-2025-06-19-12-28-49.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने के बाहर युवक व युवती के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर सोमवार को मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक, युवक युवती को घसीटते हुए थाने ले गया। मारपीट का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र ने बताया कि राजाजीपुरम निवासी शहनवाज और युवती लिवइन में रहकर विवेकखंड इलाके में एक सैलून चलाते हैं। दोनों के बीच आठ लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा है। युवती की शिकायत पर शहनवाज के खिलाफ रुपये हड़पने और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
लखनऊ : युवक-युवती की मारपीट का वीडियो वायरल 2 दिन पुराना का बताया जा रहा वायरल वीडियो आपसी कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हुई दोनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई - पुलिस गोमतीनगर थाना परिसर के बाहर का मामला !!#Lucknow#ViralVideo#Gomtinagar@lkopolice@Uppolicepic.twitter.com/Ho9V8c72lw
— Shivanand Raj (Journalist) (@shivanandrajlko) June 18, 2025