New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/14/4VliLMdvo155SLUy5W11.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के गजरौला में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, इसे देखकर लोगों की रूह कांप रही है। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण ने घर में निकले सांप को पकड़ा और गले में डाल लिया। इसके बाद वह सांप से खेलने लगा। इस बीच सांप ने उसकी जीभ में काट लिया। उसकी हालत बिगड़ गई। वह निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
!मजाक बना जानलेवा!
— Rampratap Rao (@RampratapR) June 14, 2025
अमरोहा के गांव हैवतपुर गोसाई में एक युवक ने गले में डाला सांप, जीभ कटवाकर बनाया रील — कुछ घंटों बाद हालत बिगड़ी, ICU में भर्ती।
वीडियो वायरल #अमरोहा#सांप#ViralVideo#SnakeBite#UPNewspic.twitter.com/YONZOKVEPz
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)