चलती ट्रेन से नोटों की बारिश...भागे लोग

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन से अचानक 500 और 100 रुपये के नोट बरसने लगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Uttar Pradesh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन से अचानक 500 और 100 रुपये के नोट बरसने लगे। जैसे ही लोगों ने ये होते देखा वहां भीड़ एकत्रित हो गई। रात होने की वजह से लोग मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर नोट तलाशते रहे। थोड़ी ही देर में रेलवे ट्रैक पर भारी भीड़ जुट गई। यह नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था। 

लोगों का दावा है कि अचानक आसमान से जैसे पैसों की बारिश होने लगी। शुरू में लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब करीब से देखा तो नोट सौ और पांच सौ के थे। यह देखते ही हर कोई उन्हें उठाने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर भागा।