/anm-hindi/media/media_files/dXywTZ6rpYQeFk7h8Lb2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज का डूडल Google के 25वें वर्ष का जश्न मना रहा है। गूगल की शुरुआत एक किराए के गैराज से हुई। 27 सितंबर 1998 को, Google Inc. का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ। आज गूगल के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको गूगल के कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिसे जानने के बाद कहेंगे........अरे वाह...
/anm-hindi/media/post_attachments/wnEcjPWC5wFcGP73B7PT.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गूगल में Zerg Rush सर्च करने पर स्क्रीन पर कई रंगों की रिंग्स एक साथ ऊपर से नीचे की ओर गिरेंगी और धीरे-धीरे आपकी स्क्रीन पर जो भी लिखा होगा वह डिलीट होता जाएगा, हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे आपके फोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
/anm-hindi/media/post_attachments/iUY5pYHGi2jDdm3YRq2Y.jpeg?w=414&dpr=1.0)

जैसे ही आप गूगल में tilt लिखकर सर्च करेंगे तो आपको कई सारे रिजल्ट्स मिलेंगे। अब आपको पहले लिंक (https://elgoog.im/tilt/) पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन की स्क्रीन थोड़ी टेढ़ी हो जाएगी।
/anm-hindi/media/post_attachments/Rl4Z3zu5pQDsQgJMtIg7.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सबसे पहले अपने फोन या लैपयॉप में गूगल ओपन करें और फिर barrel roll टाइप करके सर्च करें। इसके बाद पहले रिजल्ट पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन एक बार पूरी तरह से 360 डिग्री घूम जाएगी। यदि आप barrel roll के बाद 2 लिखकर सर्च करेंगे तो स्क्रीन दो बार घूमेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)