/anm-hindi/media/media_files/p3ifuILOe2HS77j5yCKt.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है। ऐसे में त्योहारी सीजन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अन्य लोगों के मुकाबले जल्दी कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
तत्काल ट्रेन टिकट यात्रा से एक दिन पहले बुक किए जाते हैं। एसी क्लास (AC Class) के टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शरू होती है, जबकि स्लिपर क्लास (Sleeper Class) के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होता है। तत्काल ट्रेन टिकट काउंटर के साथ-साथ ऑनलाइन भी बुक कराए जा सकते हैं।
तत्काल बुकिंग के लिए आप IRCTC की अधिकारिक साइट पर पहले एक मास्टर लिस्ट बना सकते हैं, इससे कि टिकट बुकिंग में ज्यादा समय नहीं लगता और टिकटड आसानी से बुक हो जाती है। मास्टर लिस्ट में यात्रियों का नाम, पता, उम्र, बर्थ जैसी जानकारी भरनी होती है, ऐसा करने से बुकिंग के समय आपको ये सब जानकारी नहीं भरना होता है और आपका समय बच जाता है।
तत्काल बुक करने पहले इन बातों का रखें ध्यान
एसी क्लास की टिकट के बुकिंग के लिए 5 मिनट पहले यानी 9.55 बजे और स्लिपर क्लास के लिए IRCTC ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन कर लें। इसके मास्टर लिस्ट फीचर को सेलेक्ट कर यात्री विवरण भर कर कर रेडी रहें। इसके बाद तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होते ही मास्टर लिस्ट से यात्रियों के डिटेल्स सेलेक्ट करें। फिर पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करें। इससे आपको आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट मिल जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)