आज Raipur एयरपोर्ट से जब्त करोड़ों का सोना मामले में खुलासा

एक रिपोर्ट के मुताबिक आज डीआरआई और आईटी विभाग इस मामले में खुलासा कर सकती है। वहीं ये भी जानकारी मिली कि यह सोने की तस्करी अरब से हो रही थी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 BREAKING NEWS

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रायपुर एयरपोर्ट से तीन आरोपियों से 1 करोड़ कीमत के सोने के बिस्किट ज़ब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रविवार को 1.25 करोड़ रुपए का करीब 2 किलो तस्करी को सोना पकड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आज डीआरआई और आईटी विभाग इस मामले में खुलासा कर सकती है। वहीं ये भी जानकारी मिली कि यह सोने की तस्करी अरब से हो रही थी। इसे इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 9.50 बजे लखनऊ से आने वाली फ्लाइट में लाने की सूचना डीआरआई को मिली थी।

मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इस दौरान बैग से 2 किलो सोना बरामद किया गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने और दस्तावेजी साक्ष्य नहीं देने पर माना जा रहा है कि इसे तस्करी कर लाया गया है।