/anm-hindi/media/media_files/15PwXku1MfMJxKN5TPVq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 (Telangana Assembly Elections 2023) में सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली में शनिवार को भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी रैली (PM Modi in Telangana) को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) के प्रमुख मंदा कृष्णा मडिगा (Manda Krishna Madiga) भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने भावुक नेता की पीठ थपा-थपाकर उन्हें संबल दिया। इस सियासी घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आदरणीय पीएम श्री @narendramodi जी के व्यक्तित्व की संवेदनशीलता का एक छोटा दृश्य।
— Arun Sao (@ArunSao3) November 11, 2023
तेलंगाना के मडिगा समुदाय के अधिकारों के लिए पिछले 30 सालों से लड़ने वाले मंदा कृष्णा मडिगा जी के साथ सिकंदराबाद में भावुक पल।
मोदी जी ने इस अवसर पर कृष्णा जी से कहा कि लड़ाई में वह भी उनके साथ हैं। pic.twitter.com/DDyHLwa5C9