New Update
/anm-hindi/media/media_files/S1tFy3CwPWcFT693wTnE.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दुनिया की पहली फ्लाइंग कार Alef Model A को अमेरिका में उड़ान संबंधी स्पेशल मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी पाने वाली यह दुनिया की पहली कार है। सैन फ्रांसिस्को बेस्ड Alef Aeronautics ने मॉडल ए फ्लाइंग कार बनाई है। Alef फ्लाइंग कार की बुकिंग पिछले साल अक्टूबर से चालू है। यह एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार है, जो ना केवल रोड पर फर्राटे भरती है, बल्कि आसमान की सैर भी करती है। यूं तो कई कंपनियां फ्लाइंग कार बनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार से ऐसी परमिशन पाने वाली Alef Model A पहली फ्लाइंग कार है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)