अब तुरंत मिल जायेगा खोया हुआ फ़ोन, बिना इंटरनेट के भी मिलेगी लोकेशन

जानकारी के अनुसार यह फीचर डिवाइस के बंद होने पर भी ब्लूटूथ सिग्नल को बनाए रखेगा, जिससे अन्य डिवाइस का यूज करके आप डिवाइस को ट्रैक कर सकेंगे।

New Update
 google

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गूगल एक बहुत ही जबरदस्त फीचर पर काम कर रहा है। जल्द ही आप अपने Android फोन को ऑफ होने के बाद भी ट्रैक कर पाएंगे। हालांकि आईफोन में ये फीचर काफी पहले से मौजूद है। वहीं आप अब इस फीचर का मजा जल्द ही Android फोन पर भी ले पाएंगे। 

बता दें कि इस फीचर के लीक्स पिछले साल से सामने आ रहे हैं, हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि Android 15 ऑफलाइन डिवाइस ट्रैकिंग पेश कर सकता है। यह फीचर एप्पल के फाइंड माई नेटवर्क की तरह ही काम करेगा, जो यूजर्स को इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर भी अपने खोए हुए या चोरी हुए डिवाइस का पता लगाने में मदद करेगा। जानकारी के अनुसार यह फीचर डिवाइस के बंद होने पर भी ब्लूटूथ सिग्नल को बनाए रखेगा, जिससे अन्य डिवाइस का यूज करके आप डिवाइस को ट्रैक कर सकेंगे।