/anm-hindi/media/media_files/SsOg2J2PXR1xoQ8WFm13.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : क्या आप भी ऑफिस के ग्रुप्स से परेशान हो गए हैं? जिसके चलते कुछ खास लोगों के भी मैसेज मिस हो जाते हैं तो अब कंपनी जल्द ही आपकी इस समस्या को दूर करने जा रही है। दरअसल कंपनी इन दिनों एक फेवरेट चैट फिल्टर पर काम कर रही है।
Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर को लेटेस्ट TestFlight बीटा अपडेट में देखा गया था। चैट फिल्टर फीचर कहीं न कहीं Unread मैसेज फिल्टर की तरह ही काम करता है जिसे व्हाट्सएप ने पहले रोल आउट किया था, जो Unread मैसेज को सबसे ऊपर ले आता है लेकिन इस नए फिल्टर के साथ, यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टेक्ट्स के बेस पर अपनी चैट को फ़िल्टर कर सकेंगे, जिससे उनकी सबसे इम्पोर्टेन्ट कन्वर्सेशन मिस नहीं होगी। इसके अलावा, ये फीचर व्हाट्सएप वेब के साथ भी काम करेगा, जिससे यूजर्स कई डिवाइसों में अपनी प्रिऑरिटीज को सिंक्रनाइज कर सकेंगे।
WhatsApp is working on a favorite contacts filter feature for the web client!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 12, 2024
WhatsApp is working on the ability to designate favorite contacts, which will appear with a dedicated chat filter in a future update.https://t.co/SI7Jb1QRnZpic.twitter.com/szlygHJpCe
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)