2023 Honda Livo: 10 साल की वारंटी के साथ आई ये बाइक, कीमत सिर्फ 78,500 रुपये

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने शुक्रवार को लिवो को 78,500 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
bike

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने शुक्रवार को लिवो को 78,500 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। बाइक में BS6 फेज 2 के नॉर्म्स के अनुसार OBD2 कंप्लाइंट इंजन है। 110 CC सेगमेंट में इसका मुकाबला बजाज CT 110, बजाज प्लेटिना 110, होंडा CD 110 ड्रीम, TVS रेडिऑन और TVS स्टार सिटी प्लस से होगा। एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक दो वैरिएंट - ड्रम और डिस्क में पेश किया।