/anm-hindi/media/media_files/yew467LRVzen7GjNl482.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गूगल ने जीमेल यूजर्स को ब्लू टिक देना शुरू कर दिया है। इससे फ्रॉड ई-मेल आईडी से भेजे जाने वाले मैसेज आसानी से पहचाने जाएंगे। पहली स्टेज में गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस के ग्राहकों के लिए यह सुविधा दी गई है। पर्सनल गूगल अकाउंट होल्डर्स को यह सुविधा आगे दी जाएगी। इससे उन्हीं कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन फीचर को अपनाया है।