Circle to Search: बदल जाएगा सर्च करने का अंदाज

Google ने अपने सर्च इंजन के लिए दो बड़े फीचर पेश किए हैं। इनमें से एक सर्किल टू सर्च (Circle to Search) और दूसरा मल्टीसर्च एक्सेपरियंस (Multisearch Experience) है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 google

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : Google ने अपने सर्च इंजन के लिए दो बड़े फीचर पेश किए हैं। इनमें से एक सर्किल टू सर्च (Circle to Search) और दूसरा मल्टीसर्च एक्सेपरियंस (Multisearch Experience) है। इन दोनों फीचर्स के आने के बाद गूगल सर्च का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। सबसे खास बात यह है कि किसी भी चीज को सर्च करने के लिए आपको एप स्विच यानी एक एप से दूसरे एप में जाने की जरूरत नहीं होगी।