Android Fraud Apps: सावधान! फटाफट अपने फोन से DELETE कर दें ये ऐप

लगभग पूरी दुनिया कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गई है। वही एक के बाद एक नए साइबर क्राइम (Online Cyber Crime) के मामले देखने और सुनने को मिलते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 DANGER APP

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लगभग पूरी दुनिया कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गई है। वही एक के बाद एक नए साइबर क्राइम (Online Cyber Crime) के मामले देखने और सुनने को मिलते हैं। इनमें से एक सबसे लोकप्रिय WhatsApp भी है। हालांकि, अब एक नया मामला सामने आया है। हैकर्स को स्पाइवेयर मैलवेयर वाले डिवाइसों को संक्रमित करने के लिए एक एंड्रॉइड ऐप (Android Fraud App) मिल गया है, जिसके फोन में होने पर यूजर्स के डाटा को बेहद खतरा है। अगर आपके फोन में भी ये ऐप है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें।

WhatsApp यूजर्स के लिए ‘Safechat’ नामक एक नकली एंड्रॉइड ऐप खतरनाक साबित हो सकता है, जिसका इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, ये सेफचैट ऐप सिर्फ आपके व्हाट्सएप का डेटा ही नहीं बल्कि फोन कॉल की लॉग लिस्ट, टेक्स्ट समेत GPS डेटा को भी चुराता है।

कैसे डेटा रखें सुरक्षित?

  • अपने एंड्रॉइड डिवाइस को हमेशा अपडेट रखें। आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से फोन को अपडेट रखना चाहिए। इससे आप साइबर क्राइम से बचे रहे सकते हैं।
  • गूगल प्ले स्टोर या अन्य प्रमाणिक स्रोतों के जरिए कोई भी एप्लिकेशन इंस्टॉल करें। इस तरह से आप फेक और फ्रॉड ऐप से बचे रहे सकेंगे।
  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने के बाद कोई ऐप डाउनलोड ना करें और ना ही किसी वेबसाइट या सोशल मीडियो पर विजिट करें।
  • समय-समय पर अपने सोशल मीडिया समेत अन्य जरूरी ऐप्स या अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें। किसी के साथ भी अपने अकाउंट का पासवर्ड साझा ना करें।