Teacher's Day : जानिए शिक्षक दिवस का महत्व

स्कूलों(school) , कॉलेजों(colleges), विश्वविद्यालयों (universities) और शैक्षणिक संस्थानों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में जानिए शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के महत्व के बारे में । 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mahatwateacherday

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:  स्कूलों(school) , कॉलेजों(colleges), विश्वविद्यालयों (universities) और शैक्षणिक संस्थानों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में जानिए शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के महत्व के बारे में । 

छात्र ने अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते है और कई तरह के कार्यक्रम भी करते हैं। इस दिन कई स्कूलों में छात्र(student)  खुद शिक्षक(teacher) बनते हैं। साथ ही वे उन गुरुओं को भी याद करते हैं, जो स्कूल छोड़ चुके होते हैं। स्कूली छात्रों के लिए यह दिन उत्सव का दिन होता है। इस दिन बच्चे चॉकलेट और मिठाइयां व अन्य तरह की ग्रीटिंग भी टीचर्स को देते हैं।