RAILWAY

rail accidents 20
तुरंत ही रेलवे अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं। मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे हैं। जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है और आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं।