/anm-hindi/media/media_files/LyRpmOmrNykPsKtWscbY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय रेलवे द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22348/22347) की शुरूआत की गई है। आसनसोल होकर चलनेवाली पहली वंदेभारत एक्सप्रेस है। ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
इस ट्रेन में आप न्यूनतम 345 रुपये के किराये के साथ यात्रा कर शौक पूरा कर सकते हैं। इस ट्रेन में आसनसोल से दुर्गापुर या जामताड़ा का किराया 380 रुपये है। इसमें 35 रुपये कैटरिंग शुल्क है। इसे हटा देने पर यह किराया 345 रुपये आयेगा। इसी तरह पटना से पटना साहिब तक की यात्रा भी 345 रुपये में कर सकते हैं। हालांकि यह किराया एसी चेयरकार का है। एक्जीक्यूटिव क्लास में न्यूनतम किराया 705 रुपये है। इसमें 35 रुपये कैटरिंग शुल्क शामिल है।
पटना से आसनसोल तक का किराया इस ट्रेन के चेयर कार में 955 और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 1790 रुपये हैं। वहीं आसनसोल से हावड़ा का किराया इसमें 825 रुपये चेयर कार में है। इसमें 242 रुपये कैटरिंग शुल्क है। अगर बिना कैटरिंग के यात्रा करने पर 583 रुपये ही देना होगा। आसनसोल से पटना का का किराया 1120 रुपये है। इसमें 308 रुपये का कैटरिंग शुल्क है। वहीं हावड़ा से आसनसोल का किराया 670 रुपये हैं, इसमें 86 रुपये कैटरिंग शुल्क है। बिना कैटरिंग के यह किराया 584 रुपये होगा।