छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीट पर मतदान जारी

लोकसभा चुनावों के छठे चरण में शनिवार को  देश की 57 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर, तमलुक, घाटल, कांथी, झाड़ग्राम और मेदिनीपुर। जहां पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
west bengal vote

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनावों के छठे चरण में शनिवार को  देश की 57 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर, तमलुक, घाटल, कांथी, झाड़ग्राम और मेदिनीपुर। जहां पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक छठे चरण में बंगाल में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा है। अलग-अलग पार्टियों के कुल 79 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कुल 15,600 बूथ हैं, इनमें 2,678 बूथों को आयोग ने संवेदनशील चिन्हित किया है। केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनियां तैनात की गई हैं और राज्य पुलिस के 29,468 जवान भी रहेंगे।