New Update
/anm-hindi/media/media_files/YbyXmWcwN7P5ZFKff71s.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीवी आनंद बोस ने इस बार चोपड़ा और हाल ही में कूच बिहार में हुई हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात कर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर संदेश दिया है और हमेशा पीड़ितों के साथ खड़े रहने का संदेश दिया है।
#WATCH | Siliguri | On victims of recent violence in Chopra and Cooch Behar, West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "The victim expressed the wish to be left alone. I respect that sentiment. Whenever the victim wants to meet me I will go there or the victim is welcome to come… pic.twitter.com/Z7NAxSWAPU
— ANI (@ANI) July 2, 2024
उन्होंने कहा, ''जब भी पीड़ित मुझसे मिलना चाहेंगे, मैं वहां जाऊंगा या राजभवन या कहीं और आकर पीड़ित का मुझसे मिलने का स्वागत करूंगा।''