Kalyani Mandal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/TCW78au7zMrsT0gA4zzw.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पिछले पंचायत चुनाव में परिवहन व्यवस्था में सहयोग के बावजूद पैसा नहीं मिला। इसलिए यदि इस चुनाव से पहले बकाया पैसा नहीं मिला तो चुनाव के लिए परिवहन व्यवस्था में कोई सहायता नहीं दी जायेगी। छोटी कारों, बसों या अन्य यात्री वाहनों को नहीं दी जाएगी। ऐसी चेतावनी के साथ घाटाल महकुमा शासक कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने बस मालिक संघ के सदस्य इस चेतावनी के साथ धरने में शामिल हुए।