New Update
/anm-hindi/media/media_files/WQ5qCosbazrat4MXVZ2N.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोलकाता (Kolkata) पुलिस ने 10 अगस्त को नवसिखुआ स्वप्नदीप कुंडू की रहस्यमय मौत के मामले में रविवार को यानि आज जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) के अर्थशास्त्र के द्वितीय वर्ष के छात्र दीपशेखर दत्ता (19) और अंतरराष्ट्रीय संबंध के द्वितीय वर्ष के छात्र मनोतोष घोष (20) को गिरफ्तार(arrest) किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में उनसे पूछताछ की गई और दोनों के बयानों में काफी विसंगतियां थीं। शहर के एक पुलिस(police) अधिकारी ने बताया, "इसलिए उन दोनों को हिरासत में लेने और उनसे आगे की पूछताछ करने की तत्काल आवश्यकता है।"