New Update
/anm-hindi/media/media_files/fWrfZZ2yF4E38GfG2Gwe.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी(Jalpaiguri) जिले के दो प्रवासी कामगार उन कम से कम 17 लोगों में शामिल थे, जिनकी महाराष्ट्र के ठाणे में एक गर्डर-लॉन्चिंग क्रेन (girder-launching crane) गिरने से दबकर मौत(death) हो गई। ठाणे के शाहपुर के पास समृद्धि एक्सप्रेसवे(expressway) पर काम करते समय ढह गई। इस घटना के बाद बंगाल में नौकरियों के मुद्दे पर भाजपा (BJP) और तृणमूल (TMC) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का जन्म हुआ है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)