New Update
/anm-hindi/media/media_files/smhByjJ6g52IZYgCrFPJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बंगाल के उलुबेरिया के पास एक बड़ा हादसा टल गया। हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के दो डिब्बे अलग हो गए। सबसे खास बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि घटना करीब 9.30 बजे की है। हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के दो डिब्बे बिरशीबपुर इलाके में अलग हो गए।