New Update
/anm-hindi/media/media_files/PDAma4saNpTnIXJJYEhK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साउथ बंगाल फ्रंटियर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोने की एक बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया है । .
रविवार को यानि आज एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इनपुट के आधार पर टीम ने शनिवार को विजयपुर (Vijaypur) नामक गांव में एक घर से कुल 106 सोने के बिस्कुट (gold biscuits) जब्त किए और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार (arrest) किया। जब्त किए गए सोने के बिस्कुट का कुल वजन 14.296 किलोग्राम है और भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 8.50 करोड़ रुपये है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)