West Bengal News: तृणमूल नेता की बेरहमी से हत्या

उन्होंने मगराहाट पूर्व ग्राम पंचायत से लगातार तीन बार तृणमूल के टिकट पर जीत हासिल की है। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस का मानना ​​है कि हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है।

author-image
Pawan Yadav
New Update
TMC Leader stabbed

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) जिले के मगराहाट के अर्जुनपुर में तृणमूल (TMC) पंचायत के मुखिया नेता की हत्या का मामला सामने आ रहा है। पता चला कि सबसे पहले उनपर गोली चलायी गयी थी, गोली मिस हो जाने पर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने मगराहाट (Magrahat) पूर्व ग्राम पंचायत से लगातार तीन बार तृणमूल के टिकट पर जीत हासिल की है। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस (police) का मानना ​​है कि हत्या (murder) जमीन विवाद के कारण हुई है। तृणमूल सदस्य के साथी सजामल मोल्ला की भी गोली लगी है, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।