Abhishek Banerjee : दोबारा समन, गिरफ़्तारी का डर ? 3 अक्टूबर को कहां रहेंगे अभिषेक?

आज अभिषेक ने एक ट्वीट में लिखा, ''जब हमें बंगाली वेतन मांगने के लिए दिल्ली जाना था, उसी वक्त मुझे बुलाया गया। तो साफ है कि असल में कौन डरा और सहमा हुआ है। कौन डर से कांप रहा है।"

author-image
Kalyani Mandal
New Update
AB_3rd Oct

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: तृणमूल कांग्रेस (TMC) तीन अक्टूबर को दिल्ली में धरने पर बैठने वाली है। केंद्र के खिलाफ तृणमूल का यह विरोध कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी होंगे। इसी दिन ईडी (ED) ने उन्हें समन किया है और उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इससे पहले, अभिषेक को 13 सितंबर को इंडिया अलायंस कोऑर्डिनेशन (Alliance Coordination Committee) कमेटी की बैठक में आमंत्रित किया गया था। उस वक्त डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद ने इंडिया अलायंस की बैठक में न जाकर ईडी का सामना किया था। अब सवाल यह है कि क्या अभिषेक 3 अक्टूबर को ईडी के दफ्तर में उपस्थित होंगे? या फिर ईडी के बुलावे को नजरअंदाज कर धरना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली चले जायेंगे? आज अभिषेक ने एक ट्वीट में लिखा, ''जब हमें बंगाली वेतन मांगने के लिए दिल्ली जाना था, उसी वक्त मुझे बुलाया गया। तो साफ है कि असल में कौन डरा और सहमा हुआ है। कौन डर से कांप रहा है।"