बेटे की लाश को बैग में लेकर बस से 200 किमी का सफर तय

बंगाल में एंबुलेंस का अधिक किराया देने में असमर्थ एक व्यक्ति को अपने पांच महीने के बेटे के शव को बैग में लपेट कर सिलीगुड़ी से करीब 200 किलोमीटर की दूरी कलियागंज ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

author-image
Kalyani Mandal
15 May 2023
बेटे की लाश को बैग में लेकर बस से 200 किमी का सफर तय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बंगाल में एंबुलेंस (Ambulances) का अधिक किराया देने में असमर्थ एक व्यक्ति को अपने पांच महीने के बेटे के शव (son's body) को बैग में लपेट कर सिलीगुड़ी(siliguri) से करीब 200 किलोमीटर की दूरी कलियागंज (Kaliyaganj) ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सिलीगुड़ी के बस स्टैंड से शुरू हुई मानवता की परम बुझकशी की यात्रा कलियागंज में समाप्त हुई जहां पिता ने खुद बेटे के शव के साथ अपनी दर्द भरी यात्रा सुनाई।