New Update
/anm-hindi/media/media_files/39BtFI0bAsevYYvgbTUN.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौकी के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर चौरंगी ओवर ब्रिज पर कुरियर डिलीवरी कंपनी का एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल के गार्डवॉल से जा टकराया और एक बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों के अनुसार कोलकाता से पटना जा रहे ट्रेलर का अगला पहिया चौरंगी ओवर ब्रिज के पास विस्फोट के बाद नियंत्रण खो बैठा और पुल के गार्डवॉल से जा टकराया। अगर ट्रेलर ओवर ब्रिज के नीचे आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल चालक और कर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।