New Update
/anm-hindi/media/media_files/QkPIGxBvYO9emab9Pbsd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पशु तस्करी मामले मे आरोपी TMC नेता अनुब्रता मंडल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए शर्त लगाई है कि अनुब्रता मंडल को पासपोर्ट जमा करना होगा। वे देश छोड़कर नहीं जाएंगे। गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे और निचली अदालत मे चल रही सुनवाई को अनावश्यक टालने की मांग नहीं करेंगे।