पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन लोगों की मौत

आज बंगाल के पूर्वी मिदनापुर(East Midnapore) जिले के एगरा में एक पटाखा फैक्ट्री (cracker factory) में विस्फोट हो गया। इस हदसे में तीन लोगों की (died) हो गई और चार गंभीर रूप से घायल(injured) हो गए।

author-image
Kalyani Mandal
16 May 2023
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन लोगों की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज बंगाल के पूर्वी मिदनापुर(East Midnapore) जिले के एगरा में एक पटाखा फैक्ट्री (cracker factory) में विस्फोट हो गया। इस हदसे में तीन लोगों की (died) हो गई और चार गंभीर रूप से घायल(injured) हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि जिस घर में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी, वह पूरी तरह से ढह गया। पुलिसकर्मियों ने आशंका जताई है कि बचाव अभियान पूरा होने के बाद और शव बरामद किए जाएंगे। चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।