'ज्योतिर्लिंग यात्रा' के लिए कोलकाता से रवाना हुई ये ट्रैन

आईआरसीटीसी (IRCTC) की पहली भारत गौरव पर्यटक (Bharat Pride Tourist Train) ट्रेन कल कोलकाता रेलवे स्टेशन से 'ज्योतिर्लिंग यात्रा' ('Jyotirling Yatra) शुरू हुई।

author-image
Kalyani Mandal
21 May 2023
'ज्योतिर्लिंग यात्रा' के लिए कोलकाता से रवाना हुई ये ट्रैन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईआरसीटीसी (IRCTC) की पहली भारत गौरव पर्यटक (Bharat Pride Tourist Train) ट्रेन कल कोलकाता रेलवे स्टेशन से 'ज्योतिर्लिंग यात्रा' ('Jyotirling Yatra) शुरू हुई। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि, विशेष पर्यटक ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों - ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगनापुर को कवर करेगी। ट्रेन ने कल कोलकाता स्टेशन से आध्यात्मिक यात्रा (spiritual journey) की शुरुआत की। अधिकारी ने बताया कि यह 11 रातों और 12 दिनों तक तीर्थयात्रा का अनुभव जारी रखेगा।