रानीगंज थाने के नए प्रभारी को किया गया सम्मानित

रानीगंज थाना नागरिक कमेटी की तरफ से आज रानीगंज थाने के नए प्रभारी विकास दत्त को सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि हाल ही में विकास दत्त रानीगंज थाने के नए प्रभारी के रूप में आए हैं। आज उनको रानीगंज थाना नागरिक कमेटी

New Update
new in charge

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज थाना नागरिक कमेटी की तरफ से आज रानीगंज थाने के नए प्रभारी विकास दत्त को सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि हाल ही में विकास दत्त रानीगंज थाने के नए प्रभारी के रूप में आए हैं। आज उनको रानीगंज थाना नागरिक कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा एस माजी ने बताया कि आज रानीगंज थाना नागरिक कमेटी की तरफ से रानीगंज थाने के नए प्रभारी विकास दत्त को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि रानीगंज एक बेहद महत्वपूर्ण शहर है। जामुड़िया आसनसोल जैसे शहर रानीगंज के पास है। पैसे में इस थाने के लिए एक बेहद कुशल थाना प्रभारी की जरूरत थी और विकास दत्त जैसे एक पुलिस अधिकारी को यहां पर थाना प्रभारी के रूप में भेजना प्रशासन की तरफ से बहुत अच्छा कदम है।  उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में विकास दत्त रानीगंज इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति वी पूरी तरह से नियंत्रित रखेंगे। उन्होंने कहा कि रानीगंज थाना नागरिक कमेटी पुलिस प्रशासन की पहले भी सहयोग करती रही है और आगे भी करती रहेगी। वहीं थाना प्रभारी विकास दत्त ने बताया की रानीगंज एक शांतिपूर्ण शहर है। यहां पर लोग एक दूसरे से मिलजुल कर रहते हैं। यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द भी बढ़िया है। ऐसे में उनका पूरा विश्वास है कि यहां के लोगों के सहयोग से वह रानीगंज में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर ढंग से संभालने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव आने वाला है। रामनवमी भी आएगी। ऐसे में पुलिस प्रशासन यह चाहेगा कि नागरिक समाज कानून व्यवस्था को बनाए रखने में उनका सहयोग करें। रानीगंज थाना नागरिक कमेटी की तरफ से मुजम्मिल शहजादा, डॉक्टर एस माझी, रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया, अरविंद सिंघानिया, प्रसुन चक्रवर्ती और गुड्डू खान आदि उपस्थित थे।