New Update
/anm-hindi/media/media_files/EAeD0J6j9iUWNAF7lbFS.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: (West Bengal Panchayat Elections) राज्य में वोटिंग जारी है। इसी बीच एक बदमाश मतपेटी (ballot box) लेकर भाग गया। ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल होते ही सनसनी फैल गई, वीडियो का स्थान का पता नहीं लग पाया है और न ही एएनएम न्यूज़ (ANM News) इस वीडियो कि पुष्टि करता है। वीडियो में एक लड़के को सीने से बैलट बॉक्स दबाकर भागते देखा जा सकता है, बैलट बॉक्स काले कपड़े से ढका हुआ है। सुधानिधि बनर्जी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है। अगर ऐसा हुआ तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उस केंद्र का मतदान बाधित हो जायेगा, ऐसे में वोट बंद तो नहीं हो जायेगा?
Some miscreant ran away with the ballot box pic.twitter.com/36YQKNCiR2
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) July 8, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)