New Update
/anm-hindi/media/media_files/vcGfU7e5OhOBtHIC91yh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों पर आलोचना जारी है। हाल ही में इस ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई है। एक घंटे बाद दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की गयी। हालांकि, पर्याप्त सुविधाओं की कमी और देर से प्रस्थान के कारण यात्रियों को असुविधा हुई। यह घटना पश्चिम बंगाल (west bengal) की है। हावड़ा-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Jalpaiguri Vande Bharat Express) में शुक्रवार को आखिरी समय में तकनीकी खराबी आ गई।