New Update
/anm-hindi/media/media_files/8iX4ugKK0OjO4kL6Js9g.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: झारखंड में चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, जिसके मद्देनजर बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी झारखंड जा रहे हैं। झारखंड जाते समय पश्चिम बर्दवान के अंडाल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर बहन की हत्या के लिए ममता बनर्जी ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव होगा तो कोई भी हिंदू परंपरावादी ममता बनर्जी को वोट नहीं देगा। चाहे वह बीजेपी हिंदू हो या तृणमूल हिंदू या सीपीएम हिंदू l