Sundarbans: सुंदरवन में दहाड़ते अज्ञात जानवर के पैरों के निशान, दहशत में ग्रामीण

बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन (Sundarbans)के लोगों को जंगल के राजा रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) का डर हमेशा सताता रहता है लेकिन इस बीच यहां के

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sundarbans

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन (Sundarbans)के लोगों को जंगल के राजा रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) का डर हमेशा सताता रहता है लेकिन इस बीच यहां के नामखाना के नादभंगा गांव के लोग एक अज्ञात जानवर (unknown animal) के पैरों के निशान देखने और उसकी दहाड़ सुनने के बाद दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में कई बार अज्ञात बाघ जैसे जानवर की दहाड़ सुनाई दी जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत (Panic) फैल गई है। तुरंत वन विभाग (Forest department) को सूचना देने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे तो कई निशान दिखे। वन विभाग के मुताबिक ये बाघ नहीं बल्कि किसी अज्ञात जानवर के निशान हैं। इसका पता लगाने के लिए वन कर्मी अलर्ट पर हैं। अभी तक इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।