Crime: एसटीएफ ने मणिपुर का मादक पदार्थ तस्कर को बंगाल के कूचबिहार में पकड़ा

बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मणिपुर से आ रहा  चार किलोग्राम याबा टैबलेट(yaba tablet) और एक किलोग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar) सहित 1.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थों (drugs)  की खेप जब्त की

author-image
Kalyani Mandal
17 Sep 2023
drugs arrest

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मणिपुर से आ रहा  चार किलोग्राम याबा टैबलेट(yaba tablet) और एक किलोग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar) सहित 1.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थों (drugs)  की खेप जब्त की  और वांछित नशीले पदार्थ तस्कर और उसके करीबी सहयोगी को राज्य के कूच बिहार जिले से गिरफ्तार(arrest) किया है। राज्य पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों एक ट्रक से नशीले पदार्थों की खेप ले जा रहे थे।