/anm-hindi/media/media_files/7PzoO7UKdbclMDD9urw7.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना (North 24 Pargana) जिले में एक मां पर रील बनाने का ऐसा नशा चढ़ा कि वह अपने बच्चे को ही बेच दिया। वह iPhone 14 खरीदकर रील्स बनाने के शौक को पूरा करने के लिए अपने 8 माह के बच्चे को बेच दिया (crime)। पुलिस को जैसे ही इस मुद्दे की जानकारी हुई पुलिस ने तुरंत बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली स्त्री समेत 4 लोगों को गिरप्तार किया। बच्चे का पिता फरार हो गया है कहा गया है कि रील बनाने के लिए वह ट्रैवल कर रहे थे, तभी लोगों को उन पर बच्चा बेचने का संदेह हो गया। ताया गया है कि बच्चा होने के पहले स्त्री ने अबॉर्शन की भी प्रयास की थी। इस बारे में जानकारी मिलने पर पड़ोसी शांति मंडल और बिचौलिया तापस मंडल ने दंपति का झूमा मांझी नामक स्त्री से परिचय करवाया। जिसने अपनी जमीन बेचकर शुक्ला दास के 11 दिन के बच्चे को दो लाख रुपये में ख़रीदा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)