रोनाल्डिन्हो और अभिषेक की मुलाकात, सांबा नृत्य कौन करेगा?

इससे पहले रोनाल्डिन्हो बाटानगर स्टेडियम (Batanagar Stadium) आए थे। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांबा नृत्य अब किया जा रहा है और माना जा रहा है कि रोनाल्डिन्हो भी इस डांस में हिस्सा ले सकते हैं। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Ronaldinho met Abhishek

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ब्राजीलियाई स्टार रोनाल्डिन्हो (Brazilian star Ronaldinho) अभी महानगर दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से मुलाकात की। आज बाटानगर में मैच है। इससे पहले रोनाल्डिन्हो बाटानगर स्टेडियम (Batanagar Stadium) आए थे। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांबा नृत्य अब किया जा रहा है और माना जा रहा है कि रोनाल्डिन्हो भी इस डांस में हिस्सा ले सकते हैं।