New Update
/anm-hindi/media/media_files/tO7kU0iYpUe4GzchpF0K.jpg)
RAJU JHA MURDER CASE
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बैरकपुर सांसद व टीएमसी नेता अर्जुन सिंह शुक्रवार दोपहर मृतक राजू झा के घर आए और उन्होंने कहा कि लंबे पारिवारिक संबंध होने के कारण वे मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने आए हैं। राजू के परिवार के साथ 20 मिनट बिताने के बाद, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें जांच दल, एसआईटी पर भरोसा था और पुलिस लक्ष्य के बहुत करीब आ गई है। करीब 6 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी अभी तक लापता हैं। ऐसे में अर्जुन सिंह की आज की कही हुई बात काफी अहम मानी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब्दुल लतीफ इस हत्याकांड के सुरागों में से एक है, उसके पकड़े जाने पर ही घटना स्पष्ट होगा। उन्हें यकीन है कि राजू झा हत्यारों का मुख्य निशाना था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)