एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कंचनजंगा मालगाड़ी के बीच हुई भीषण रेल हादसा के बाद कटिहार मंडल ने हेल्पलाइन जारी किया है। सीनियर डीसीएम चंद्र कलिता ने बताया कि हादसे के बाद हेल्पलाइन जारी किया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/88d4a184ed5f6298957a8fd884811299f99bf8796695d201e635e244ed58dba3.JPG)
उन्होंने कहा कि कटिहार रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 6287801805, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 6287801758, बारसोई रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7541806358, किशनगंज रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7542028020, दालकोला रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 817 003 4228 और कटिहार कमर्शियल विभाग का नंबर 977 144 1956 और 9002041952 जारी किया गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/train-accident.jpeg)
उन्होंने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में रेल हादसा से संबंधित तथा यात्री के बारे में सूचना तथा घटनास्थल के बारे में अपडेट के जानकारी इस नंबर पर ले जा सकती है।
/anm-hindi/media/post_attachments/45ff0128cb79c09e663a645e6a7b4533914e3c1b505005b0b997323b74cfc970.jpeg)