बंगाली टेलिविजन की लोक्रप्रिय अभिनेत्री का सड़क दुर्घटना में मौत

बंगाली टेलीविजन सीरियल सर्किट (bengali television serial circuit) में एक लोकप्रिय अभिनेत्री(popular actress) सुचंद्र दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) का शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना (road accident) में निधन (death) हो गया।

author-image
Kalyani Mandal
21 May 2023
बंगाली टेलिविजन की लोक्रप्रिय अभिनेत्री का सड़क दुर्घटना में मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाली टेलीविजन सीरियल सर्किट (bengali television serial circuit) में एक लोकप्रिय अभिनेत्री(popular actress) सुचंद्र दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) का शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना (road accident) में निधन (death) हो गया। शूटिंग समाप्त कर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी तब वह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने विरोध किया। सड़क पर ट्रक ड्राइवर के अनियंत्रित ड्राइविंग को नियंत्रित करने में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया।  स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।