/anm-hindi/media/media_files/7gN6MA2XYLgCauwYQPRJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर पहुंचे गए हैं। पीएम मोदी सबसे पहले नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे हैं। यहां वे श्रीनाथजी के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 5500 करोड़ रुपए से अधिक की अवसंरचना परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का भ्रमण करेंगे। वह वहां एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल की भी आधारशिला रखेंगे।