बम धमाके में एक व्यक्ति घायल

दिनहाटा जिले के -1 नंबर प्रखंड के वेट्टागुरी-2 ग्राम पंचायत के दक्षिण बालाडांगा (south baladanga) गांव में आज सुबह बम धमाके (bomb blasts) में एक व्यक्ति घायल (injured) हो गया।

author-image
Kalyani Mandal
20 May 2023
बम धमाके में एक व्यक्ति घायल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिनहाटा जिले के -1 नंबर प्रखंड के वेट्टागुरी-2 ग्राम पंचायत के दक्षिण बालाडांगा (south baladanga) गांव में आज सुबह बम धमाके (bomb blasts) में एक व्यक्ति घायल (injured) हो गया। घायल व्यक्ति का नाम है मुजफ्फर मियां। बताया जा रहा है कि दक्षिण बालाडांगा इलाके के मुजफ्फर मियां आज सुबह घर के पीछे सफाई कर रहे थे तभी अचानक तेज आवाज से इलाका दहल उठा। धमाके में मुजफ्फर मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें दिनहाटा महकमा अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया और सूचना मिलते ही दिनहाटा थाने की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। घटना की जांच जारी है।