New Update
/anm-hindi/media/media_files/avxuYTuHapoyd9VuGFyh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर 24 परगना जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल( BSF) ने सोने के 25 बिस्कुट के साथ एक तस्कर (smuggler) को धर दबोचा है। उसकी पहचान इसी जिले का अमीर मंडल के तौर पर हुई है। बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। उसके पास से बरामद किए गए सोने (gold) का वजन दो किलो 914 ग्राम और कीमत एक करोड़ 80 लाख 40 हजार 507 रुपये है। उसने अपनी कमर पर सोने के बिस्कुट को बांध रखा था ताकि बीएसएफ को चकमा दे सके लेकिन पकड़ा गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/f9e85850-2c6.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)