Crime: नशीले पदार्थों की खेप के साथ एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल CID ने आज भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) से लगे मालदा जिले में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrest) किया है।

author-image
Kalyani Mandal
15 Sep 2023
drugs

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पश्चिम बंगाल CID ने आज भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) से लगे मालदा जिले में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrest) किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसके कब्जे से एक किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर (Brown sugar) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 20 लाख रुपये होगी। मालदा (Malda) की एक जिला अदालत ने आरोपी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।