बारासात अस्पताल में ऑन्कोलॉजी यूनिट का किया गया उद्घाटन

नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल (Narayana Multispeciality Hospital),बारासात (Barasat) में ऑन्कोलॉजी यूनिट (oncology unit) का उद्घाटन किया गया है। नौ साल से चल रहे अस्पताल (hospital)  में कैंसर मरीजों (cancer patients) के इलाज की कोई सुविधा नहीं थी।

author-image
Kalyani Mandal
15 May 2023
बारासात अस्पताल में ऑन्कोलॉजी यूनिट का किया गया उद्घाटन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल (Narayana Multispeciality Hospital),बारासात (Barasat) में ऑन्कोलॉजी यूनिट (oncology unit) का उद्घाटन किया गया है। नौ साल से चल रहे अस्पताल (hospital)  में कैंसर मरीजों (cancer patients) के इलाज की कोई सुविधा नहीं थी। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि ऑन्कोलॉजी ओपीडी क्लिनिक सोमवार से शनिवार तक खुला रहेगा और कीमोथेरेपी (chemotherapy) कराने की भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया, “हमने चार-बेड कीमोथेरेपी यूनिट के साथ शुरुआत की है। चार व्यक्ति एक साथ कीमोथेरेपी करा सकते है।” अस्पताल में रेडियोथेरेपी (radiotherapy) शुरू करने की भी योजना है।