नए खतरे में है अनुब्रत मंडल!

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Delhi's Rouse Avenue Court) ने एक नया आदेश जारी किया है। इस बीच, सुनवाई से पहले अनुब्रत ने अपने वकीलों से कहा कि उनके दाहिने पैर में दर्द हो रहा है। अनुब्रत उस दिन कोर्ट भी व्हीलचेयर (wheelchair) पर आए थे।

author-image
Sneha Singh
New Update
new

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तिहाड़ जेल में बंद तृणमूल के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को लेकर एक बार फिर बुरी खबर आई है। अनुब्रत मंडल, उनकी बेटी सुकन्या मंडल, सैगल हुसैन और गौ तस्करी में शामिल बाकी कैदी 29 नवंबर तक तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में रहेंगे। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Delhi's Rouse Avenue Court) ने एक नया आदेश जारी किया है। इस बीच, सुनवाई से पहले अनुब्रत ने अपने वकीलों से कहा कि उनके दाहिने पैर में दर्द हो रहा है। अनुब्रत उस दिन कोर्ट भी व्हीलचेयर (wheelchair) पर आए थे। कोर्ट रूम में अणुब्रत मनीष कोठारी से बात करना चाहते थे, लेकिन मनीष, जिन्हें हाल ही में जमानत मिली थी, वह अपनी जगह छोड़कर अणुब्रत मंडल से बात नहीं करना चाहते थे।