पश्चिम बंगाल में धमाकेदार विस्फोट से गयी इतनी जाने, सीएम ममता बनर्जी ने उठाया ये कदम

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा इलाके में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में अभी तक कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है।

author-image
Kanak Shaw
17 May 2023
पश्चिम बंगाल में धमाकेदार विस्फोट से गयी इतनी जाने, सीएम ममता बनर्जी ने उठाया ये कदम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा इलाके में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में अभी तक कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है। इनके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के लिए सीएम ममता बनर्जी ने 2.5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के लिए 1 लाख रुपये की राशि का ऐलान किया है साथ ही सीआईडी जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।